Latest Jokes: आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है ऐसे में लोगों के लिए खुद को स्वस्थ और फिट रहना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। जब लोग अधिक तनाव लेते हैं, तो लोग अवसाद जैसी कई मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप हर दिन खुद के लिए थोड़ा सा समय निकाल कर हंसना शुरू कर दें तो आप इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं। जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में ऑक्सीजन की अधिक मात्रा में आता हैं, जो हमारे दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हम दिल से जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
खूबसूरत लड़की से टकराने के बाद
भिखारी शर्मा कर बड़े अदब से बोला
ऐ मसकली- भगवान के नाम पर कुछ दे....
लड़की-ये लो मेरी डिग्री रख लो...काम आएंगे
यह सुन भिखारी बोला-अब क्या रूलाएगी।
तुम्हें तो चाहिए तो मेरी होटल मैनेजमेंट की रख ले।
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी...
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।
पत्नी- अजी सुनते हो... मेरी बेटी परीक्षा में पूरे 99 नंबर लाई है।
पति- और बाकी का एक नंबर कहां है
पत्नी- वो आपका बेटा लाया है।
पत्नी (शादी के बीस साल बाद) - “शादी से पहले मैं और
तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”।
पति - “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”।
लड़की वाले-तुम्हें कैसी बीवी चाहिए?
पप्पू-चांद जैसी होनी चाहिए।
लड़की वाले-चांद जैसी ही क्यों?
पप्पू-जो रात को आए और सुबह को चली जाए।
पप्पू की ख्वाहिश सुन आज तक लड़की वाले नहीं आए।
आगे पढ़ें
जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में ऑक्सीजन की अधिक मात्रा में आता हैं, जो हमारे दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हम दिल से जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं।