हंसना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है, इसीलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि अगर खुद को स्वस्थ रखना है तो दिन में एक बार खूब खुलकर हंसना चाहिए। इससें मन और दिमाग दोनों को नई ऊर्जा मिलेगी और हमारा पूरा दिन हंसी-ख़ुशी से बीतता है। खुलकर हंसने में हमारी मदद करते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें हम पढ़ कर हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं।
आइए चलते हैं हंसने और मुस्कुराने के इस सफर में.........
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – भाई आज तो गजब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो मेरी सीट पर बैठ गया...
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है।
आंखों में सुरमा और फेस पर ढेर सारा पाउडर पोतकर एक पहाड़ी लड़की दुकान पर जाकर बोली...
लड़की- ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार- पता नहीं मैडम
लड़की- अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार- मैडम वो SAMSUNG है, shaam singh नहीं
लड़की- हां वही।
एक लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
लड़का-लाल झंडा दिखा दूंगा ,
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो ,
लड़का-तो टॉर्च दिखा दूंगा ,
बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस-वो क्यों ?
लड़का-क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।
आगे पढ़ें
जब हम दूसरों को खुश रखते हैं तो वो भी हमे खुश रखने की कोशिश करते हैं। इसीलिए खुद भी प्रसन्न रहिए और दूसरों को भी खुश रखिए। इन सब में हमारी मदद करते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले। आइए चलते हैं हंसने और मुस्कुराने के इस सफर में