अक्सर देखने को मिलता है कि टी वी एंकर्स को लाइव रिपोर्टिंग करते हुए कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तान के चांद नवाब को कौन भूल सकता है? उनकी ईद की रिपोर्टिंग तो अब तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। ऐसे कई सारे वीडियोज आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे, जिसमें रिपोर्टिंग करते हुए पत्रकारों के साथ कुछ अजोबोगरीब घटना घट जाती है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला संवाददाता लाइव रिपोर्टिंग कर रही है कि तभी एक कुत्ता उसके माइक को झपट्टा मार कर छीन लेता है। इसके बाद कुत्ता माइक लेकर थोड़ा दूर भाग जाता है।
यह वायरल वीडियो रूस के मास्को शहर की है। महिला रिपोर्टर मास्को के किसी बाहरी इलाके में रिपोर्टिंग कर रही थी। स्टूडियो में वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए वह किसी महत्वपूर्ण सूचना को लाइव टी वी पर साझा कर रही थी। इसी दौरान एक कुत्ता उसके ऊपर झपट्टा मारता है और हाथ में लिए हुए माइक को उससे छीन कर भागने लगता है। माइक को ले जाते हुए देख महिला रिपोर्टर भी कुत्ते के पीछे भागती है। कुछ दूर भागने के बाद कुत्ता रुक जाता है। इसके बाद महिला रिपोर्टर, कुत्ते से माइक लेकर दोबारा लाइव होती है।
देखिए वीडियो
इस वीडियो को Ali Özkök नामक पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - "A dog in Russia grabbed the reporter's microphone and ran away during a live broadcast" अर्थात एक कुत्ते ने रूस में महिला रिपोर्टर का लाइव शो में माइक छीन कर भाग गया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस पर 1 करोड़ 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको पसंद किया है। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा रिट्वीट्स वीडियो को अब तक मिल चुके हैं।
आगे पढ़ें
रूस में लाइव शो के दौरान एक कुत्ता महिला रिपोर्टर के हाथ से माइक छीन कर भागने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।