कोबरा तो भइया कोबरा ही है किसी से भी बैरी कर लेना पर कोबरा से तो कत्तई नहीं। अगर इनको गुस्सा आ गया तो ये अपने जहर से हाथी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं, लेकिन क्या जब कोबरा से गिलहरी भीड़ जाए तो? इसे पढ़कर आप यही कहेंगे कि भइया जब हाथी जैसा विशालकाय जानवर कोबरा के आगे नहीं टिक सकता तो भला गिलहरी जैसी छोटी जीव उसका क्या बिगाड़ लेगी।
वैसे आप ये बात तो मानेंगे ना इस दुनिया में मां सबसे बहादुर होती है, अपने बच्चों को बचाने के लिए कोई मां किसी भी हद तक जा सकती है, ये बात सिर्फ इंसानों पर नहीं बल्कि जानवरों पर भी ये बात लागू होती है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। 39 सेकंड के इस वीडियो ने सबको हैरान किया कर रखा है।इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे गिलहरी कोबरा के हमलों से बचने की कोशिश कर रही है।
वीडियो में आप जिस कोबरा को देख रहे है वो केप कोबरा है। इस प्रजाति के कोबरा पीले रंग के होते है। आमतौर पर ये दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते है। सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मां का प्यार असीमित है और अंतिम सांस तक कभी नहीं मिटता।
यह अपने बच्चों की रक्षा के लिए शक्तिशाली कोबरा के साथ लड़ाई में एक गिलहरी (मां) की ताकत को समझाता है।''इस वीडियो को वीडियो को साझा किए जाने के कुछ ही घंटों में 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोग बच्चों के लिए मां के प्यार और कोबरा के खिलाफ दिखाई गई ताकत से चकित दिखे. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे कमेंट्स किए हैं...
आगे पढ़ें
खतरनाक कोबरा से भिड़ गई गिलहरी, अंत में हुआ कुछ ऐसा...देखें लड़ाई का पूरा वीडियो