सोशल मीडिया आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिल जाती हैं, कुछ वीडियो देखने के बाद जहां यकीन करना मुश्किल हो जाता है तो वहीं कुछ वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकती है, वैसे इस समय भी सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आपको अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा और आप इस वीडियो को दोबारा जरुर देखना चाहेंगे। वीडियो में एक युवक वाटर पार्क में खड़ा होकर स्टाइल मारते हुए नजर आ रहा है लेकिन उसके अगले ही पल जो होता है वो शायद न तो उस युवक ने सोचा था और न ही वहां खड़े किसी और व्यक्ति ने ये सोचा होगा। फिलहाल इस वीडियो में लड़के के साथ जो हुआ उससे युवक की हालत तो खराब हो ही गई लेकिन आपके लिए ये वीडियो देखना वाकई मजेदार साबित होगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का बड़े स्टाइल के साथ वाटर पार्क में खड़ा और साथ ही अन्य लोग भी वहां पर मौजूद हैं तो वहीं कुछ और लोग रोलर कोस्टर में वाटर राइड का लुफ्त उठा रहे हैं। लड़का किसी फिल्मी हीरो की तरह अपने दोनों हाथों को फैलाकर सबसे पीछे खड़ा हुआ है देखने से ही लग रहा है जैसे वो पानी की बौछार के इंतजार में ही खड़ा हो लेकिन फिर उसके साथ जो हुआ शायद युवक को इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं था। इस वीडियो को देखकर देखकर आप भी बस यही कहेंगे कि निकल गई सारी हीरोपंती।
फिलहाल क्लिक करके आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो-
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @fred035schultz नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है तो वहीं लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करवा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जब आप अपनी जिंदगी के लिए पूरी तरह से तैयार हो लेकिन जिंदगी आपकी सोच से भी ज्यादा कठिन हो। इसके अलावा अन्य यूजर इस वीडियो पर हंसी वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आगे पढ़ें
एक लड़का बड़े स्टाइल के साथ वाटर पार्क में खड़ा होता है कि तभी पानी की एक तेज लहर सीधे लड़के से जा टकराती है और लड़का धड़ाम से वहीं गिर जाता है।