Linkedin Viral Post: अक्सर अपने बच्चों की वजह से माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, लेकिन एक इंजीनियर बेटा खुशी से झूम उठा जब उसकी ने महीनों बाद एक राज का खुलासा किया। दरअसल, एक महिला ने 53 साल की उम्र में 10वीं पास की, जिसकी जानकारी खुद उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर साझा की, जो खुद पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और विदेश में रहता है। भारत में रहकर उसकी मां ने 10वीं पास की, लेकिन कई महीनों तक उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। हाल ही में प्रसाद जम्भाले (Prasad Jambhale) नाम के शख्स ने Linkedin पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक, प्रसाद आयरलैंड में रहते हैं और एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि 37 वर्षों बाद कैसे उनकी मां ने फिर से पढ़ाई शुरू की। इतना ही नहीं उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी पास की।
प्रसाद ने पोस्ट में लिखा- 'जब मेरी मां 16 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद आर्थिक संकट के चलते उनकी मां ने अपने भाई-बहनों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी और काम करना शुरू कर दिया। वहीं पिछले साल एक टीचर ने उन्हें बताया कि वह एक सरकारी स्कीम के जरिए अपनी हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा दे सकती हैं।'

पढ़ाई के बारे में किसी को नहीं बताया
इसके बाद उनकी मां ने स्कूल में दिसंबर 2021 में दाखिला ले लिया, लेकिन इसके बारे में उन्होंने किसी को भी नहीं बताया। जब प्रसाद शाम को घर पर फोन किया करते तो उन्हें बताया जाता कि मां टहलने गई हैं। जबकि असल में वह पढ़ने जाती थीं। महीनों तक उन्होंने पढ़ाई के बारे में किसी को नहीं बताया।
दरअसल, महाराष्ट्र में ऐसे स्कूलों की सुविधा शुरू की गई है, जिनमें रात को भी पढ़ाई करवाई जाती है। साथ ही कॉपी-किताबों का भी खर्च सरकार ही उठाती है। प्रसाद ने आगे लिखा, जब मैं एक दिन भारत वापस आया, तो मां ने मुझे अपनी नोटबुक दिखाई, जिसे देखकर मैं चौंक गया। वो हर सब्जेक्ट में अच्छी थीं. पढ़ाई छोड़ने के इतने साल बाद भी उन्होंने सभी सब्जेक्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

मां ने 79% नंबरों से पास की 10वीं
10वीं में उन्होंने 79.60% अंक हासिल किए है। ये देखकर प्रसाद खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी मां पर बहुत गर्व है। ऐसे में प्रसाद ने अपनी मां का रिपोर्ट कार्ड भी शेयर किया है।
आगे पढ़ें
हाल ही में प्रसाद जम्भाले नाम के शख्स ने Linkedin पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। प्रसाद आयरलैंड में रहते हैं और एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि 37 वर्षों बाद कैसे उनकी मां ने फिर से पढ़ाई शुरू की।