हिंदुस्तान में लोगों की रगों में खून के अलावा भी एक चीज और दौड़ती है... वो है सिनेमा। हिंदुस्तानी सिनेमा का सफर 100 साल पूरे कर चुका है और इन वर्षों में कलाकारों ने अपने अभिनय से कई शानदार फिल्मों को सींचा है। लेकिन आज की जरूरत बदल गई हैं। फिल्मों में काम करने की शर्तों में एक शर्त बढ़िया डांस की भी होती है। वहीं, पुराने कुछ एक्टरों को डांस के नाम से ही बुखार आ जाता था। अदाकारी में इन एक्टरों का कोई जवाब नहीं, लेकिन अगर डांस करने के पैसे मिलतो तो बॉलीवुड के ये 10 हीरो बेरोजगार रह जाते। फिरकी टीम ने यहां ऐसे की एक्टरों की एक लिस्ट तैयार की है। आप चाहें तो अपनी राय हमारे कमेंट्स बॉक्स में दे सकते हैं।
10. संजय दत्त
लंबी कदकाठी, डोले शोले, जबराट आंखें, इंडस्ट्री में अपने तरीके की अनोखी चाल... संजय दत्त ने वक्त के साथ अपने को खूब बदला है, लेकिन डांस के नाम पर इन्हें भी बुखार ही आता रहा।
9. जॉन अब्राहम
कोई इन्हें बताए के 8-10 पैक्स बना लेने से डांस के स्टेप्स नहीं आ जाते, उसे करना पड़ता है। कई गानों में डांस की धज्जियां की उड़ाने में इनका हाथ रहा है।
8. अर्जुन रामपाल
लंबे अर्से बाद मुंबई के छठे हुए बदमाश अरुण गवली के जीवन पर आधारित फिल्म डैडी में अर्जुन रामपाल बतौर लीड रोल में आए। अदाकारी में ये इनका भी कोई सानी नहीं, लेकिन डांस के नाम पर इनकी भी सांस फूलने लगती है। अगर डांस करने के ही पैसे मिल रहे होते तो इन्हें घर चलाना मुश्किल पड़ जाता।
7. अभिषेक बच्चपन
अभिषेक बच्चन के बारे में ये बात मशहूर है कि इन्हें मिला बहुत कुछ हैं, लेकिन कमाया बहुत कम है। महानायक बिग बी के बेटे होने के नाम पर फिल्में मिली। फेम मिला। विश्व सुंदरी बीवी मिली। लेकिन अब फिल्में कम ही मिल रही है। इनका तो कोई डांस स्टाइल है नहीं, लेकिन फिल्मों ये अपने पिता जी के डांस स्टेप कॉपी मारते जरूर नजर आ जाते हैं।
6. सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी भी एक बार फिर इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं। आजकल गेटअप बदलकर हाथ आजमा रहे हैं। शुक्र है के अभी अदाकारी की अहमियत बची है, नहीं तो डांस के नाम पर पेट पालना मुश्किल होता।
5. अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम से एक्शन चाहे जितना करवा लो, लेकिन डांस के लिए न कहना।
4. नाना पाटेकर
नाना पाटेकर न ही नाचें तो उम्दा नजर आते हैं। नहीं तो इनके और किसी टल्ली आदमी के डांस में फर्क नजर नहीं आता। कभी हंड्रेड वन कभी हंड्रेड टू गाने में इनका डांस तो देखा ही होगा।
3 बॉबी देओल
लंबे समय से बेरोजगारी की मार झेल रहे बॉबी देओल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पोस्टर व्बॉयज में नजर आए। एक बात जरूर है कि अगर देओल फैमिली के हीरोज का ही अगर डांस कॉम्पटीशन कराया जाए तो बॉबी बाजी मार ले जाएंगे। लेकिन उसके अलावा फिल्मों में डांस करने के नाम पर उनकी भी नानी मर जाती है।
2. अभय देओल
सैन्योरीटा गाने में भगवान जाने कैसे इन्होंने थोड़ा बहुत नाच लिया नहीं तो इनकी स्थिति ये है कि ब्रह्मा जी के कहने पर भी न नाचें।
1. सनी देओल
सनी पाजी ने जीत फिल्म में यारा ओ यारा गाने पर डांस किया था। इस गाने के साथ ही सनी पाजी ने एक नया डांस स्टाइल ईजाद किया था... जो कि बुल्डोजर स्टाइल के नाम से जाना गया।
अदाकारी में इन एक्टरों का कोई जवाब नहीं, लेकिन अगर डांस करने के पैसे मिलतो तो बॉलीवुड के ये 10 हीरो बेरोजगार रह जाते। फिरकी टीम ने यहां ऐसे की एक्टरों की एक लिस्ट तैयार की है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।