Chutkule in Hindi: जिस तरह इंसान के लिए नियमित खाना पान जरूरी है ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए। हंसने के लिए किसी खास वजह की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप मानसिक तनाव और चिंता से बचना चाहते हैं, तो बिना वजह भी हंसा करें। हंसने से आप मन प्रसन्न रहता है जिससे आपके घर में खुशहाली रहती है। आज कल चलन में फेक लाफ्टर थैरेपी भी है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
.
संता को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
संता बोला- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं.. मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूंगा।
बंता बोला- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी बीबी को।
संता बोला- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना हैं।
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था
मम्मी-क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?
बेटा-बस पूछो मत मां
मम्मी बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है।
बेटा आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गयी है। फिर दे लात और दे चप्पल।
खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की की ओढ़नी पकड़कर संता बोला...
संता- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है।
लड़की संता के गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली-तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
संता- है, अभी नानी गांव गई है।
लड़की- तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
संता- पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है।
संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा- कैसे ?
संता बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।
आगे पढ़ें
जिस तरह इंसान के लिए नियमित खाना पान जरूरी है ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए। हंसने के लिए किसी खास वजह की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप मानसिक तनाव और चिंता से बचना चाहते हैं, तो बिना वजह भी हंसा करें।