जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
एक महिला बर्तन की दुकान पर गई और बोली...
भैया, ऐसा कुकर दो जो सीटी के साथ-साथ
नंबर भी बताए...
वो क्या है ना कि मोबाइल चलाते समय
याद ही नहीं रहता कि कितनी सीटी बज चुकी है!
यह सुनकर दुकानदार ही हो गया बेहोश...
मास्टर जी - पप्पू, मानसून का मतलब बताओ?
.
.
.
पप्पू - मानसून मतलब, 'ना किसी की मान, ना किसी की सुन'।
मास्टर जी बेहोश...!
ब्वॉयफ्रेंड - जब तुम को मेरी 'मोहब्बत' बोझ लगे तो बता देना...?
गर्लफ्रेंड - क्यों, क्या करोगे फिर?
ब्वॉयफ्रेंड - मैं चुपचाप दूसरी से सेटिंग कर लूंगा...!!!
दारु पीते हुए 3 दोस्त...
पहला दोस्त - भाई बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त - हां भाई बिल्कुल चलेंगे।
तीसरा दोस्त - यार, पर अपने पास तो साइकिल भी नहीं है।
पहले दोनों दोस्त - कमीने हमें पता था, तू दारु पी ही नहीं रहा,
सिर्फ नमकीन खा रहा है...!!!
मुझे शराब की बोतल का
स्वभाव पसंद आता है
जो खुद 'खाली' होकर
दूसरों को 'फुल' कर देती है!
इसी को नि:स्वार्थ सेवा कहते हैं!!!
- स्वामी पीयेकानंद
स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या...
.
जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती,
जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती।
.
जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती,
और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती.
.
जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती,
और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती।
.
अंत में यदि सभी अच्छी मिल भी जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती।
.
अब आखिर में बचा बेचारा पति…
तो कसम से आज तक वो किसी को भी अच्छा नहीं मिला।
आगे पढ़ें
स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है? नहीं जानते हैं तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले