जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-
महिला- मुझे एक ज्वाइंट खाता ओपन करवाना है
बैंक कर्मचारी- अपने पति के साथ क्या मैम?
महिला- नहीं, जिसके खाते में ढ़ेर सारे रुपये हों
बैंक कर्मचारी बेहोश... ।
टीचर (बच्चों से)- कौन दूसरी जन्नत जाना चाहता है? हाथ दिखाओ
सबने हाथ दिखाया लेकिन सुनीता ने हाथ नहीं दिखाया
टीचर- क्यों सुनीता? तुम जन्नत में जाना क्यों नहीं चाहती?
सुनीता- “नहीं टीचर, मैं तो जाना चाहती हूं पर मेरी मां ने कहा था कि स्कूल से सीधी घर आना वरना टांगें तोड़कर रख दूंगी...।”
गोलू की नई-नई शादी हुई
पहली बार ससुराल गया,
सास से बोला – आपके गांव में सबसे विवादित चीज क्या है ?
सास- एक ही चीज विवादित थी वो भी आप ले गए दमाद जी...।
कंजूस बाप ने बेटे को एक नया चश्मा दिया, बेटा कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- कुछ नहीं पिता जी
बाप- तो कुछ लिख रहे?
बेटा- जी नहीं पिताजी
बाप (गुस्से से)- तो फिर अपना चश्मा उतार क्यों नहीं देते? फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है...।
एक बार एक लड़का एक कपड़े की दुकान पर गया और बोला, भाई साहब, इस कपड़े का क्या रेट है?
दुकानदार बोला- पांच रुपये मीटर
लड़का- “चार रुपये में देना है?”
दुकानदार: साहब, इतना तो घर में पड़ता है
लड़का- अच्छा तो हम आपके घर से ले लेंगे...।
मालिक- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोडी?
संता- परेशानी के कारण
मालिक- कैसी परेशानी थी तुम्हें?
संता- मुझे कोई परेशानी नहीं थी, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे... ।
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।