हंसना-मुस्कुराना इंसान की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों का खतरा कम होता है। हेल्थ एक्सपर्टस और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि हंसने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।
चिंटू को एक धमकी भरा खत मिला,
जिसको लेकर चिंटू बहुत परेशान था।
पिंटू-क्या हुआ, चिंटू परेशान लग रहा है ,
चिंटू- हां, यार एक खत मिला है, लिखा है कि मेरी बीवी से इश्क करना बंद कर दो
वरना जान से मार दूंगा।
पिंटू-तो दिक्कत क्या है, बंद कर दे,
चिंटू- भाई, खत गुमनाम है, पता नहीं किसकी बीवी से इश्क करना बंद करना है
गर्लफ्रेंड ने प्यार से एडमिन के सीने पे सर रखा और बोली-
जानू, तुम्हारा दिल कितना मुलायम है
एडमिन- वो दिल नहीं है पगली…
तम्बांकू की पुडिया है…. खाएगी…
एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खडी थी….
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं,
आज दिन में कैसे निकल आया….?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था,
आज दिन में कैसे बोल रहा हैं…
भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
आगे पढ़ें
हंसना-मुस्कुराना इंसान की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों का खतरा कम होता है। हेल्थ एक्सपर्टस और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं।