हंसी-मजाक करना हम सभी को अच्छा लगता है और इससे हमारा मूड भी फ्रेश रहता है। अगर हम अपने दिन की शुरुआत मुस्कुरा कर करते हैं तो हमारे सभी काम भी अच्छी तरीके से पूरे होते हैं और पूरा दिन हंसी-खुशी बीतता है। हंसने में चुटकुले हमारी मदद करते हैं। जिन्हें हम पढ़कर खूब हंस सकते हैं और दूसरों को भी सुनाकर खुश कर सकते हैं। तो चलिए फिर देर नहीं करते हैं और चलते हैं हंसने और मुस्कुराने के इस सफर पर
टीटू,पिंकी को देखकर अचानक लड़की देखकर शायर बन गया..
“लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे,
ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या?”
पिंकी बोली:
“हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के निचे बजा डालू क्या?”
पति – दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूँ
पति – चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना
पति – मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति – ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ
शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ
शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!
शिक्षक बेहोश
डॉक्टर ने पत्नी के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा, पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा: डॉक्टर साहब ये चीज कितने की आती है।
डॉक्टर: कल रात को क्या खाया था???? लडका: बर्गर, पिज्जा और कोक... डॉक्टर: देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ...
डॉक्टर: कल रात को क्या खाया था????
लडका: बर्गर, पिज्जा और कोक...
डॉक्टर: देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ...
लडका: जी लौकी....
एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया…
Traffic Police : रूको…
औरत – मुझे जाने दो… मैं एक टीचर हूँ…
पुलिसवाला – हो हो हो…..
इस दिन के इंतजार में तो कई दिन से था…
आगे पढ़ें
हंसी-मजाक करना हम सभी को अच्छा लगता है और इससे हमारा मूड भी फ्रेश रहता है। अगर हम अपने दिन की शुरुआत मुस्कुरा कर करते हैं, तो हमारे सभी काम भी अच्छे तरीके से पूरे होते हैं और पूरा दिन हंसी-खुशी बीतता है।