जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
लगता है मोबाइल को भी कोरोना हो गया है।
कहीं भी फोन लगाओ तो सबसे पहले खांसता है।
एक लड़की तेजी से स्कूटी पे जा रही थी
जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की,
पुलिसवाला - मैडम गाड़ी साइड लगाओ
लड़की - पहली बार है माफ कर दो ना
पुलिसवाला - आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या?
लड़की - लाइट तो दिखी थी, लेकिन आप कहीं नहीं दिखे,
जाने कहां छिपे थे।
एक आदमी दूसरे से - भाई ये खुशियां क्या होती हैं?
दूसरा - पता नहीं भाई। मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी।
संता - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता - अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं।
पुलिस - हमने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है।
चोर - तो चलो फिर गरबा खेलते हैं।
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का स्कूल रिपोर्ट कार्ड आया।
नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर पति अभी तक बेहोश है...
लिखा था - मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा।
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।