Funny Chutkule in Hindi: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने लिए भी समय नहीं है। ऐसे में लोग हंसना भी भूल जाते हैं। लेकिन देखा जाए तो इंसान की सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद है। हंसने से इंसान के चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहती है। हम सभी को दिन में एक बार समय निकालकर जरूर हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एक दिन चिंटू को जादुई चिराग मिला।
चिंटू ने जिनी से मांगा- मुझे एक बड़ी गाड़ी दे दो,
जिसमें बहुत सारे लोग मुझसे बात करने के
लिए हों और मेरे पास नोटों से भरा बैग हो।
जिनी ने चिंटू को बस का कंडक्टर बना दिया।
मीकू- यार ये नया फ़ोन किसका है, बड़ा मस्त लग रहा हैं।
चीकू- मेरा नहीं हैं, यार।
मीकू- फिर किसका है?
चीकू- गर्लफ्रेंड का उठाया है।
मीकू- क्यों?
चीकू- यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते।
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।
टीचर( फटकार लगाते हुए)- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की- आई नहीं थी ना उस दिन।
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की-न हीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी।
पंटू- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
चोलू- कैसे ?
पंटू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथरख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला”।
मोटू - मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि
लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे।
पतलू - अबे ये तो कुछ भी नहीं...
मोटू - कैसे?
पतलू - मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की
पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे।
आगे पढ़ें
जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं।