जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
---------------------------------------------
संता ने अमरूद खरीदा, उसमें एक कीड़ा निकला...
.
संता दुकानदार से- इस अमरूद में तो कीड़ा निकला है...
.
दुकानदार- हो सकता है कि अगली बार सोने की अंगूठी निकल आए...
.
संता- ठीक है फिर पांच किलो अमरूद और तोल दो...
टीचर- बेटा आंसरशीट पर सबसे पहले क्या लिखना चाहिए।
.
गोलू- इस शीट पर लिखे सभी उत्तर काल्पनिक हैं और इनका किसी पुस्तक से कोई संबंध नहीं है...
.
बस तब से टीचर अपना माथा पीट रहा है।
संता की नौकरी सरकस में लगी...
.
सरकस का मालिक- लापरवाही की भी हद होती है...
.
तुम कल रात शेर को खुला छोड़कर ही सो गए...
.
संता- इसमें लापरवाही की कौन सी बात है...
.
शेर को कौन चुराएगा...
पप्पू- यार गप्पू ये क्रश क्या होता है...
.
गप्पू- क्रश उस रसगुल्ले जैसा होता है जो हलवाई की दुकान में रखा है लेकिन जेब कड़की है?
.
पप्पू- मतलब
.
गप्पू- जो प्यार औकात से बाहर हो वो क्रश होता है...
शक की इंतेहा...
.
पति ने पत्नी का शक दूर करने के लिए रोज पूजा-पाठ करना शुरु कर दिया...
.
रोज सुबह उठकर गीता का पाठ और मंत्र जाप भी करने लगा, किसी भी लड़की को आंख उठाकर देखना बंद कर दिया...
.
अपने पड़ोस की सारी औरतों को दीदी कहना शुरु कर दिया...
.
तभी अचानक पति के कानों में पत्नी की आवाज आई...
.
सब समझती हूं मैं ये सब क्यों किया जा रहा है...
.
स्वर्ग में अप्सराओं से मिलने की जुगाड़ है सब...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...