जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
________________________________________________
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली प्लेट उठाकर लाना...
.
चिंटू- मुझे यहां पर कहीं भी प्लेट दिखाई नहीं दे रही है...
.
मम्मी- एक काम कर चूल्हा जला...अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे...
तब दिख जाएगी प्लेट...
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली प्लेट उठाकर लाना...
.
चिंटू- मुझे यहां पर कहीं भी प्लेट दिखाई नहीं दे रही है...
.
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है...
.
चिंटू- हां...
,
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला...अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे...
.
तब दिख जाएगी प्लेट...
एक चोर को कोर्ट में पेश किया गया...
.
जज- तुमने इसके पैसे क्यों चुराए...
.
चोर- ये सरासर झूठ है...इसने मुझे खुद पैसे दिए हैं...
.
जज- इसने तुम्हें पैसे कब दिए...?
.
चोर- जब मैंने इसे बंदूक दिखाई...
टीचर- ऐसे पक्षी का नाम बताओ, जो उड़ नहीं सकता...
.
संजू- सर मरा हुआ पक्षी....
सैल्समैन आप कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे....
.
संता- नहीं, हम कॉकरोच को इतना प्यार नहीं करते...
.
अगर आज उसके लिए पाउडर खरीदेंगे तो कल को वो सैंट मांगेगा...
.
सेल्समैन बेहोश...
संता आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं
.
बंता- बीच में ही कितने पैसे हैं!
.
संता इतने कि तीन चार बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...