VIral Jokes In Hindi: जिस तरह सेहतमंद रहने के लिए हमारा खाना पीना जरूरी है, उसी तरह हंसना भी बेहद जरूरी होता है। हंसते रहने से हमारे शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है। इसके साथ ही हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता में भी वृद्धि होती है। मानसिक तनाव से होने वाली तमाम तरह की बीमारियों से लड़ने में हंसी हमारी बहुत मदद करती है। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
एक लड़के ने स्कूल के प्रिंसिपल की बेटी को पटाया ,
दोनों रोज फोन पर खूब बात करते थे,
लड़की- जानू तुम मुझे कितना याद करते हो ?
लड़का- बहुत ज्यादा ,
लड़की- मैं रोज तुम्हारे सपनों में आती हूं ना ,
लड़का- नहीं ,
लड़की- क्यों ?
लड़का- क्यूंकि मैं रोज हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं ,,
लड़की Shoked
पप्पू दुकानदार के पास गया ,
बोला- लाला जी मैं आपकी दुकान से मुर्गी का दाना खरीद के ले गया था, याद है।
लाला जी- हाँ याद है ,
पप्पू- वो दाना एक दम बेकार निकला ,
लाला जी- क्यों ?
पप्पू- क्यों क्या, पिछले महीने खेत में डाला था,
अभी तक एक भी मुर्गी पैदा नहीं हुई...
एक कंजूस का बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पे गया,
जब घर वापस आया,
कंजूस(गुस्से में)- कितने रुपये खर्च किए,
बेटा- 500,,
कंजूस (गुस्से में) – 500 ,,,
बेटा – हाँ वो इतने ही लेकर आई थी।
टीटू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
टीटू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मोंटी (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
टीटू - अभी तो मार्केट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये।
शराबी- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता।
शराबी की पत्नी:- अरे, पहले अपना पाजामा तो
बदल ले करम जले ..,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे…
आगे पढ़ें
मानसिक तनाव से होने वाली तमाम तरह की बीमारियों से लड़ने में हंसी हमारी बहुत मदद करती है। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।