Jokes In Hindi: कहा जाता है कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने से हमें कभी अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। हंसने से हमारा मन शांत रहता है, और तमाम तरह की चिंताओं से भी मुक्ति मिलती है। जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में रक्त संचार अधिक तेजी से होने लगता है, जिसके चलते शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन अधिक मात्रा में पहुंचता है। जिससे दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। हंसने के इतने सारे फायदे होते हैं ऐसे में हमारा हर रोज थोड़ा समय निकालकर हंसना तो बनता है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और
बोला- मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं...
लड़की- तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
चिंटू- लड़कों को उस समय सबसे ज्यादा गुस्सा आता है।
जब ऑटो में 2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो
तब तीसरी लड़की के आने से
ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा।
अजी सुनते हो...
पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से
शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं ? उसने मुझे रोका था क्या ?
जब पति ने लिया पत्नी से पंगा...
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना!
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं...
आगे पढ़ें
हंसने के इतने सारे फायदे होते हैं ऐसे में हमारा हर रोज थोड़ा समय निकालकर हंसना तो बनता है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।