'जब घी सीधी उंगली से न निकले तो उंगली को टेढ़ा कर लेना चाहिए', ये कहावत तो आप बचपन से सुनते आए होंगे। जब कोई काम सही तरह से नहीं हो पाता है तो लोग उसके लिए कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते हैं। इस तरह की देसी जुगाड़ वाली कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं। जिनमें से कुछ को देखकर तो हम हैरान रह जाते हैं लेकिन कुछ जुगाड़ ऐसी भी होती है जिनकी वजह से लोगों की जान का खतरा भी बन सकता है. फिर भी लोग एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगाते ही रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है।
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक बाइक पर एक साथ 6 लोग बैठे नजर आ रहे हैं और उसके लिए उन्होंने जो जुगाड़ लगाया है उसे देखकर आप की आंखे खुली रह जाएंगी और आप अपना माथा पकड़ लेंगे, कि दुनिया में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, क्योंकि ये लोग एक दूसरे से चिपककर, या लटककर बाइक पर नहीं बैठे हैं बल्कि बहुत ही आराम से बैठे हैं साथ में जगह भी बची हुई है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। ये आपको वीडियो देखने के बाद खुद ही पता चल जाएगा। हालांकि ये जुगाड़ काफी खतरनाक हो सकता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक पर न सिर्फ लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं बल्कि उन्होंने साथ में कुछ सामान भी रखा हुआ है।
आप यहां क्लिक करके देखें ये वीडियो
अब तक तो आपने भी वीडियो देख ही लिया होगा, कि कैसे इन लोगों ने एक सीढ़ी को बाइक की सीट से बांधा हुआ है और पीछे की तरफ भी दो पहिए लगाए हुए हैं और बड़े आराम से बाइक राइड का लुफ्त उठाते हुए जा रहे हैं। इस वीडियो को Gieddeनाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है, 'पैट्रोल महंगा है इसलिए ये देसी जुगाड़ लगाया है'। अब तक इस वीडियो पर 22 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तो वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं।
आगे पढ़ें
छ जुगाड़ ऐसी भी होती है जिनकी वजह से लोगों की जान का खतरा भी बन सकता है. फिर भी लोग एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगाते ही रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है।