Couple Faces Financial Loss On Their Wedding: समय का कुछ पता नहीं होता। चाहे तकनीक कितनी भी विकसित हो जाएं लेकिन कौन से पर क्या हो जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हम कई बार अपने लिए पहले से बहुत कुछ प्लान करके रखते हैं, लेकिन समय के चक्र के चलते कई बार हमारी प्लानिंग से कुछ अलग ही हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब स्कॉटलैंड में हो रही रेबेका मैकमिलन (Rebecca McMillan) और निक चीथम (Nick Cheetham) की शादी में लगभग 200 मेहमान इकट्ठा हुए थे। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। सभी मेहमान भी शादी में पहुंच चुके थे, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि शादी कैंसिल करनी पड़ी। ऐसे में इन मेहमानों को शादी देखे बिना ही अपने घर वापस लौटना पड़ा। दरअसल, दुल्हन रेबेका प्रेग्नेंट थीं और अगले महीने उनकी डिलीवरी होनी थी, लेकिन शादी के दिन ही अचानक दुल्हन को लेबर पेन (Labor Pain) होने लगा।
शादी से पहले शुरू हो गया लेबर पेन
दरअसल, शादी के कुछ घंटे पहले ही रेबेका को लेबर पेन होना शुरू हो गया, जसके बाद शादी को कैंसिल (Cancel) करना पड़ा और सभी मेहमानों को शादी देखे बिना ही वहां से लौटना पड़ा। हालांकि रेबेका इससे बेहद खुश नजर आ रही हैं।
दुल्हन रेबेका का कहना है कि उनके बेटे के जन्म ने उनकी शादी के दिन को और भी खास बना दिया है। उनका यह दिन बेहद यादगार बन गया है। इस कपल ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।
5 साल बाद लिया शादी का फैसला
दरअसल, रेबेका की डिलीवरी की डेट 20 जून को बताई गई थी, लेकिन ये बात सच है कि दुनिया में आने और जाने का समय कोई तय नहीं कर सकता। ऐसे में उनका बच्चा एक महीने पहले ही उनकी शादी के दिन इस दुनिया में आ गया। इसके बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश हैं।
12 लाख का हुआ नुकसान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी कैंसिल करने की वजह से कपल को करीब 12 लाख रुपये का नुकसान भी हुआ। हालांकि, न्यूली बॉर्न बेबी का नाम रोरी इयान विलियम चीथम (Rory Ian William Cheetham) रखा गया है।
आगे पढ़ें
शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। सभी मेहमान भी शादी में पहुंच चुके थे, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि शादी कैंसिल करनी पड़ी। ऐसे में इन मेहमानों को शादी देखे बिना ही अपने घर वापस लौटना पड़ा।