Dulha Dulhan Video: इंटरनेट पर आए दिन शादियों से जुड़ी कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन वीडियो में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है, जिसकी किसी ने भी उम्मीद की होती। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसी हरकत कर डाली की उसे स्टेज पर ही जमकर थप्पड़ पड़े। दरअसल, ये वीडियो जयमाला के दौरान की है। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैंं। दूल्हा-दुल्हान के आलावा स्टेज पर दुल्हन की बहन भी खड़ी थी। हैरान करने वाली बात ये है कि दूल्हा जयमाला के दौरान नशे में इतना धुत था कि वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। फिर क्या था शराबी दूल्हे ने शादी का पूरा माहौल ही बिगाड़ दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा बिल्कुल भी होश में नहीं है। ऐसे में दुल्हन पक्ष के लोग भड़क उठते हैं।
नशे में चूर था दूल्हा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा टल्ली होकर दुल्हन के सामने पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसे खूब सुनाया। इस दौरान दूल्हे की साली भी स्टेज पर होती है। पहले दुल्हन दूल्हे को वरमाला डालती है। लेकिन इसके बाद दूल्हा जो हरकत करता है वह बेहद अजीब था।
दूल्हे ने साली को पहनाई वरमाला
दरअसल, उसने दुल्हन के बजाए स्टेज पर खड़ी अपनी साली पर ही माला डाल दिया। इस पर साली भड़क उठी और गुस्से में दूल्हे के मुंह पर जोरदार तमाचे जड़ दिए। उसने तुरंत ही दूल्हे से माला उतारने के लिए कहा। दूल्हा नशे चूर था ऐसे में वहां मौजूद सभी लोग उसे खरी खोटी सुना रहे थे।
देखें वीडियो-
बहुत बोलने के बाद आखिर में दूल्हे ने अपनी साली के गले से वरमाला निकाल ली। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इस वीडियो को जानबूझकर बनाया गया है। ऐसे में हम इस वीडियो के वास्तविकता की पुष्टि नहीं करते हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर @Vikki19751 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आगे पढ़ें
इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसी हरकत कर डाली की उसे स्टेज पर ही जमकर थप्पड़ पड़े।