इंसान के जीवन में गुरु का काफी महत्व होता है। माता-पिता के बाद गुरु ही होता है जो इंसान को सही राह दिखाता है। गुरु केवल शिक्षा ही नहीं देता, बल्कि अपने शिष्य को हर मुश्किल से निकालने का रास्ता भी खोजता है। गुरु के पास हर चीज का हल होता है। गुरु अपने शिष्यों का अच्छा दोस्त भी होता है। अक्सर हम सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो जरूर देखते हैं, जहां गुरु अपने छात्रों की समस्या का हल करते हुए दिखाई देते हैं।
अब इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आप भी इन शिक्षक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। ये वीडियो एक अच्छी सीख के साथ इंसानियत का पाठ भी पढ़ाता है। दरअसल, ये वीडियो एक विश्वविद्यालय का है, जहां एक प्रोफेसर ने लेक्चर देते समय अपनी एक छात्रा के बच्चे को गोद में उठा लिया। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.......
दरअसल, मैडी मिलर-शेवर नाम की ये महिला ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। मैडी छात्रा होने के साथ-साथ एक छः माह के बच्चे की मां भी हैं। जब मैडी विश्वविद्यालय में पढ़ने गईं तो वह अपने बच्चे को भी साथ लेकर गईं।
तभी अचानक पढ़ाई के दौरान इस महिला का बच्चा परेशान करने लगा। पढ़ाई के दौरान बच्चे को परेशान करता देख प्रोफेसर हैंक स्मिथ ने बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया। प्रोफेसर के इस दिल छू लेने वाले काम की क्लास में मौजूद छात्र तारीफ करने लगे।
क्लास में तभी मैडी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो देखने वालों ने जब प्रोफेसर को ऐसा करते देखा तो जमकर तारीफ की और अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी किए। इसे इंस्टाग्राम पर maddy.shaver14 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वायरल वीडियो अभी तक इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लोगों ने प्रोफेसर की इस काम के लिए खूब तारीफ की है, एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान, यह सबसे क्यूट है।
आगे पढ़ें
मैडी मिलर-शेवर नाम की ये महिला ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। मैडी एक छः माह के बच्चे की मां भी हैं। जब मैडी विश्वविद्यालय में पढ़ने गई तो अपने साथ इस बच्चे को भी लेकर गई। बच्चे को परेशान करता देख प्रोफेसर बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया।