Hire My Handy Hubby: आज तक आपने किसी सामान या घर को किराए पर देने के बारे में ही सुना होगा। आप में से कई लोग किराए की चीजें कभी न कभी इस्तेमाल जरूर करते होंगे। लेकिन यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) से सामने आ रही एक अजीबोगरीब खबर में एक महिला ने जिसको किराए पर देने का फैसला किया है, उसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला ने अपने पति को किराए पर देने का फैसला किया है, जिसके लिए महिला ने एक विज्ञापन भी निकाला है। इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई हैरान है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा गजब का फैसला लेने वाली इस महिला का नाम लॉरा है। लॉरा ने अपने पति को किराए पर देने का फैसला एक्स्ट्रा पैसे कमाने के उद्देश्य से किया है। विज्ञापन में महिला ने लिखा है कि मेरे जुगाड़ु पति को ले लो। साथ ही इस विज्ञापन में महिला ने पति की जमकर तारीफ भी की है।
महिला का पति है 'जुगाड़ु'
आपको ये सब सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। लॉरा की माने तो, उसके पति की उम्र 41 साल है और वह बहुत ही जुगाड़ु है। वह घर के इंटीरियर के साथ-साथ और भी कई कामों में काफी अच्छा है।
उसने बताया कि उसके पति ने पुराने घर को बहुत अच्छी तरह से सजा दिया है। साथ ही घर के डिजाइन में भी कई बदलाव किए। विज्ञापन के मुताबिक, महिला का पति पेंटिंग, डेकोरेशन, टाइल लगाने और कारपेट बिछाने जैसे कई काम करने में माहिर है।
सभी काम कर लेता है महिला का पति
बता दें, महिला के पति ने एक डाइनिंग टेबल भी बनाई है, जिसकी उन्होंने जमकर तारीफ की है। लॉरा का कहना है कि उनके पति घर के काम से लेकर बगीचे तक के सभी काम जानते हैं।
विज्ञापन देखकर लोग हैरान
लॉरा ने कहा, मुझे लगता है कि उनकी इस स्किल से हमारा परिवार और भी पैसे कमा सकता है। ऐसे में लॉरा ने पति को रेंट पर देने का विज्ञापन फेसबुक और नेक्स्ट डोर एप पर डाला, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स हैरान रह गए हैं।
आगे पढ़ें
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला ने अपने पति को किराए पर देने का फैसला किया है, जिसके लिए महिला ने एक विज्ञापन भी निकाला है। इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई हैरान है।