हर इंसान के अपने-अपने शौक होते है, हर इंसान अपने शौक के लिए अपने परिवार, दोस्तों आदि के बीच में जाने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहें, जिसे एक अलग ही तरह का शौक है, चलिए आपको बताते हैं आखिर वो लड़की है कौन और वो किस तरह का शौक रखती है।
रूस की रहने वाली एंजोला निकोलो का शौक आज सारी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये लड़की अपने शौक को पूरा करने के लिए अपनी जान तक को दांव पर लगा देती है। महज 26 साल की एंजेला निकोलो को फोटो खिंचवाने का काफी शौक है, लेकिन यह कोई नॉर्मल फोटो नहीं होती बल्कि वो ऊंची-ऊंची इमारतों के टॉप पर जाकर अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने फोटों खिचवाती है।
एंजेला निकोलो को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग्स और टावर्स के टॉप पर चढ़कर अपनी फोटो खिंचवाने का शौक है। उसका यह शौक इतना खतरनाक है कि लोग इस लड़की को देखकर अपनी दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं।
एंजेला निकोलो दुनिया की नई-नई जगहों पर जाकर ऊंची-ऊंची इमारतों की खोज करती है और वहां चढ़कर अपनी सेल्फी लेती है और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती है। एंजेला ऊंची इमारत के टैरेस और टॉवर्स पर चढ़कर सिर्फ फोटो नहीं खिंचवाती हैं, बल्कि योगा के साथ-साथ तरह के स्टंट भी करती हैं।
इन कारनामों से जहां लोगों की हालात खराब हो जाती है तो वही इस तरह के जोखिम भरे कामों से एंजेला को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ऊंचाइयों पर फोटो खिंचवाने का उनका शौक लगातार बढ़ता जा रहा है। एंजेला के इस करतब को रूफटॉपिंग कहते हैं। इस काम को करने करने वाले अक्सर अपनी जान गवा बठतें है, लेकिन एंजेला निकोलो को ऐसा करने में बिलकुल भी डर नहीं लगता है।
वो ऊंचे-ऊंचे टाॅवर्स और बिल्डिंग्स पर ऐसे चढ़ जाती हैं जैसे सीढ़ियां चढ़ रही हों। एंजेला अपने इन खतरनाक कामों वाली तस्वीरों को अक्सर इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। एंजेला को इन्स्टाग्राम पर 5.6 लाख फॉलो करते हैं। बता दें कि एंजेला निकोलो के पिता मॉस्को एक सर्कस में काम करते थे। बचपन से ही उनके पिता ने उन्हें इस कारनामे के लिए ट्रेंड किया है। उसी मेहनत का फल है कि उनकी बेटी आज दुनिया भर में अपना और अपने पिता का नाम रोशन कर रहीं है।
आगे पढ़ें
ये है दुनिया की अनोखी लडक़ी! Selfie के लिए ऐसे कारनामों को देती है अंजाम, देखने वालों की थम जाती हैं सांसें