इन कुत्तों से थोड़ा बचके रहना! कुत्तों की नाक तेज़ होती है माना, लेकिन इतनी तेज! हद है ...अरे बताते हैं क्यों। अभी तक ये तो सुनने में आता रहता है कि कुत्ते जो हैं वो सूंघकर बता देते हैं कि बम या ड्रग्स कहां पर हैं वो इसलिए कि इन कुत्तों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन कुछ कुत्ते ऐसे भी हैं जो सूंघकर बता देते हैं कि मोबाइल या लैपटॉप में चाइल्ड पोर्न है या नहीं.. हैरान हो गए न, लेकिन ये बिल्कुल सही सुना आपने। अब पुलिस कुत्तों को इस तरह ट्रेनिंग दे रही है जिससे कुत्ते सूंघकर बता देंगे कि चाइल्ड पोर्न किस हार्ड ड्राइव में है।
दरअसल अमेरिका के उटाह में वेबर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने 9 ब्लैक लेबराडर को कुछ ऐसे ट्रेंड किया गया है कि वो सूंघकर बता देंगे कि स्टोरेज डिवाइस में पोर्न फिल्म छिपी हुई है या नहीं और यहां तक बता देंगे की वो किस ड्राइव में है। कुत्ते की इस खूबी की वजह से उसे ‘पोर्न डॉग’ नाम दिया गया है।
इस डॉग का असली नाम यूआरएल(URL) ...अब भाई जैसा कुत्ता होगा वैसा ही तो नाम होगा। दरअसल ये कुत्तों के एक विशिष्ट वर्ग में आता है। ये कुत्ता स्टोरेज मीडिया में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल को सूंघकर यह पता लगाता है। वह डीवीडी, फ्लैश ड्राइव और मैमोरी कार्ड जैसी किसी भी डिवाइस को पकड़ने में माहिर माना जाता है।
यूआरएल ऐसा करने वाला इस राज्य का इकलौता और दुनिया के कुल 9 कुत्तों में से एक है। डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ‘लेन’ ने कहा कि ‘हर कोई ये जानकर हैरान रह जाता है और उसे विश्वास नहीं होता कि कुत्ता इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सूंघकर बता सकता है।’ लेफ्टिनेंट ने यहां तक कहा कि यूआरएल के पास कुछ खास तरह की क्षमता है और हम बहुत उत्साहित हैं कि वह हमारे पास है। Source: Deccan Choronicle
आगे पढ़ें
यूआरएल ऐसा करने वाला इस राज्य का इकलौता और दुनिया के कुल 9 कुत्तों में से एक है। डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ‘लेन’ ने कहा कि ‘हर कोई ये जानकर हैरान रह जाता है और उसे विश्वास नहीं होता कि कुत्ता इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सूंघकर बता सकता है