हम से ज्यादातर लोग लोमड़ी के बारे में इतना ही जानते हैं कि फॉक्स इज ए क्लेवर एनीमल और ज्यादातर वह हमारी कहानियों में ही जिंदा रहती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धरती पर एक जगह ऐसी है जहां लोमड़ियां बसती है... बसती मतलब, उनका घर परिवार है, और इस गांव को कहते हैं झाओ फॉक्स विलेज... जी हां, लोमड़ियों का गांव। जानकार कहते हैं कि लोमड़ियों का यह गांव धरती पर सबसे सुंदर स्थानों में से एक है।
लोमड़ियों का यह गांव जापान में मियागी परफेक्चर नाम की जगह पर है। जिन लोगों को इस जगह के बारे में पता है, वे तो यहां घूमने आते ही हैं, और जिन्हें जानकारी लगती है तो वे भी यहां खिंचे चले आते हैं।
लोमड़ियों के इस गांव में घूमने के लिए सैलानियों को कुछ सावधानियां बरतने को कहा जाता है। मसलन, उन्हें पहले ही बता दिया जाता है कि वे लोमड़ियों से बच्चों को दूर रखे और खाने पीने का सामान उन्हें हाथ से न खिलाएं, क्यों कि वे पालतू लोमड़ियां नहीं होती हैं, वे नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।
जापान में भी लोमड़ियों को चालाक जानवर माना जाता है लेकिन पश्चिमी जापान में मान्यता है कि लोमड़ियां उर्वरकता, संपन्नता और चावल के देवता इनारी ओकामी नाम की दूत हैं और उनमें रहस्यमयी शक्तियां होती हैं।
स्टोरी सोर्स-
बोर्डपांडा
जिन लोगों को इस जगह के बारे में पता है, वे तो यहां घूमने आते ही हैं, और जिन्हें जानकारी लगती है तो वे भी यहां खिंचे चले आते हैं।