एक चीनी चिड़िया घर की कुछ अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक कुतिया बाघ के चार बच्चों (बेबी टाइगर) को स्तनपान करा रही है, जिसमें दो दुर्लभ स्वर्ण, एक-एक सफेद और बर्फ जैसे बेबी टाइगर्स हैं।
डेली ऑनलाइन के हवाले से डेलीमेल ने कहा कि इन टाइगर्स बेबी के जन्म के समय कुतिया भी मां बनी थी।
यह तस्वीर शेडोंग प्रांत के रॉन्गचेंग जिले में स्थित शिंगशिंकाओ नेचुरल रिजर्व की है। बेबी टाइगर्स का जन्म सात और दस जून को हुआ था।
इनकी मां ठीक तरह से देखभाल नहीं करती थीं, जिसे देखकर चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने इन्हें हाल ही में दो पप्पीज की मां बनी कुतिया के पास ले जाने का फैसला लिया।
हैरानी की बात यह है कि कुतिया ने अपने बच्चों के साथ इन बेबी टाइगर्स को ममता के आंचल से ढंक लिया।