यह कहने की जरूरत नहीं है कि मां अपने बच्चों को सुख देने के लिए न जाने कितनी मुश्किलें झेलने को तैयार रहती है। ऐसा सिर्फ इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी है। इसका नमूना है यह तस्वीर, जो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो से ली गई है। इसमें मां की ममता की झलक दिख रही है।
30 मई को फोसबुक पेज नाइसटारगेट्स पर पोस्ट किए गए इस 41 सेकंड के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5 करोड़ बार देखा जा चुका था और दो लाख 84 हजार लोगों ने इसे साझा किया है।
वीडियो में एक मादा ओपस्सम अपनी पीठ पर 12 बच्चों का लाकर धीमी कदमों से चलती हुई नजर आ रही है। पीठ पर बैठे बच्चों उछल-कूद रहे हैं। गिरने से बचने के लिए अपनी मां के बालों का सहारा ले रहे हैं। दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को विस्कॉन्सिन तीरंदाजी रेंज में सूट किया गया है। जेनोआ सिटी के तीरंदाजी रेंज में काम करने वाले एक शख्स ने इस वीडियो को बनाया है।
देखें वीडियो-
मां अपने बच्चों को सुख देने के लिए न जाने कितनी मुश्किलें झेलने को तैयार रहती है। ऐसा सिर्फ इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी है। इसका नमूना है यह तस्वीर, जो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो से ली गई है।