अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसी घटनाएं वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखने सुनने के बाद भी उन पर यकीन नहीं होता। ये घटनाएं इतनी अजीबोगरीब होती हैं कि किसी को भी हैरान कर दें। इसी कड़ी में इन दिनों कुछ ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। घटना उत्तरी कैलिफोर्निया की है, जहां एक घर के भीतर से करीब 92 रैटल स्नैक निकले हैं। घर के भीतर से इतनी बड़ी मात्रा में इन जहरीले सांपों को निकलता देख वहां पर रहने वाली महिला काफी डर गई थी। इसे देखने के तुरंत बाद उस महिला ने सोनोमा काउंटी रेप्टाइल नामक संस्था को फोन किया। रेस्क्यू टीम जब घर पर पहुंची तो इस दृश्य को देखकर वह भी हैरान थी। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर एक घर के भीतर से इतनी बड़ी संख्या में कैसे इतने सारे सांप निकल सकते हैं? आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से -
रैटल स्नेक काफी जहरीले सांपों की श्रेणी में आते हैं। इनके काटे जाने के महज एक घंटे के भीतर ही व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। हालांकि काफी मशक्कत करने के बाद सोनोमा काउंटी रेप्टाइल रेस्क्यू टीम ने इन सांपों को घर से बाहर निकालने में कामयाबी पाई।
देखें तस्वीरें
सोनोमा काउंटी रेप्टाइल रेस्क्यू टीम ने इस रेस्क्यू अभियान से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि अब काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।
रेस्क्यू में सांपों को घर से बाहर निकालने में करीब 3 घंटे 45 मिनट तक का समय लग गया। इस दौरान 22 वयस्क सांप और 59 सांपों के बच्चे मिले। अब ये घटना सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। देश दुनिया में इसके विषय में काफी चर्चाएं हो रही हैं।
आगे पढ़ें
अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसी घटनाएं वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखने सुनने के बाद भी उन पर यकीन नहीं होता है। ये घटनाएं इतनी अजीबोगरीब होती हैं कि किसी को भी हैरान कर दें।