Exam Funny Photo: जहां एक तरफ कुछ बच्चे बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए जी जान लगाकर पढ़ाई करते हैं। तो वहीं कुछ बच्चे पढ़ाई करने में जी जान लगाएं या नहीं लेकिन पास होने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इसी कोशिश में ये स्टूडेंट्स कई बार अपनी आंसर सीट पर अजीबोगरीब चीजें लिखकर आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक वायरल पोस्ट में भी देखने को मिला, जिसमें एक स्टूडेंट्स ने परीक्षा में पास होने के लिए आंसर सीट पर कॉपी चेक करने वाले से रिक्वेस्ट करते हुए कुछ लिखा है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे।
बोर्ड परीक्षा में टीचर के लिए लिखा ये मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि छात्रा ने अपनी कॉपी के आखिरी पन्ने पर कॉपी चेक करने वाले टीचर से रिक्वेस्ट करती है। दरअसल, ये मामला कानपुर के जाजमऊ स्थित किसी बालिका इंटर कॉलेज का है।
छात्रा ने इसमें लिखा है, 'दुनिया की सारी खुशी दे। प्लीज हेल्प मी, गॉड आपको और ऊंची पोस्ट पर रखे, ये मेरी दिल से दुआ है। प्लीज मुझे बचा लीजिएगा, अगर मैं फेल हो गई तो मैं मर जाऊंगी। मुझे ताने से अच्छा मौत पसंद है। प्लीज हेल्प मी... मैम मुझे पास कर दो मेरी मां के लिए, क्योंकि मेरी मां को सदमा लग जाएगा।'
छात्रा ने कॉपी में लिखकर बताई अपने घर का हाल
केवल इतना ही नहीं आगे छात्रा ने लिखा, 'उनको थायरॉयड है, सुगर है। मैम आपकी भी मम्मी होंगी आपके भाई होंगे, लेकिन आप मेरे घर आकर देख सकते हैं। मेरा भाई नहीं जो मेरी मां-बाप की हेल्प कर सके।
अगर मेरे अच्छे मार्क्स आ गए, हर सब्जेक्ट में 40 तो मुझे अच्छी जगह मिल जाएगी नौकरी करने के लिए.प्लीज मैम आप इसको पढ़ने के बाद जो फैसला करेंगे वो मंजूर होगा। सारा काम अब आपके ऊपर है। मुझे बहुत टेंशन हो रही है मैम प्लीज बचा लीजिएगा। भगवान आपको हमेशा अच्छा रखें।'
इतना कुछ लिखने के बाद भी आखिर में छात्रा ने एक बार फिर लिखा, 'मैडम या तो मुझे पास कर दीजिएगा या मेरे लिए गॉड से दुआ करिए कि मैं मर जाऊं।' अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि छात्रा ने अपनी कॉपी के आखिरी पन्ने पर लिखा कॉपी चेक करने वाले टीचर से रिक्वेस्ट करती है। दरअसल, ये मामला कानपुर के जाजमऊ स्थित किसी बालिका इंटर कॉलेज का है।