सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं इनमें से कई वीडियो आपको हैरान कर जाती हैं तो वहीं कई वीडियो आपका दिल छू जाती हैं। आज के समय में लोगों की प्रतिभा सामने लाने में सोशल मीडिया का अहम योगदान रहता है। पहले जहां प्रतिभा कहीं दब कर रह जाती थी तो वहीं आज मिनटों में लोगों की प्रतिभा की वीडियो वायरल हो जाती है और वे रातों-रात स्टार बन जाते हैं। इस समय भी सोशल मीडिया पर कुछ बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहतरीन डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं जैसे किसी कोरियोग्राफर के द्वारा कोरियोग्राफ किया गया हो। ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग बच्चों के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है...कि एक बस्ती जैसी जगह है और वहां बरसात का पानी भरा हुआ है। कुछ छोटे बच्चे एक के पीछे एक कतार में लगे हुए हैं जिसमें सबसे छोटी बच्ची भगवान कृष्ण की मुद्रा बनाई हुई है तो वहीं उससे पीछे की बच्ची ने हाथों से नाग की आकृति बनाई है। बाकी बच्चे अपने हाथों के माध्यम से बेहतरीन मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'मधुवन में जो कन्हैंया किसी गोपी से मिले' गाने पर प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। आप भी यहां क्लिक करके देखें बच्चों की ये बेहतरीन प्रस्तुति....
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर राजीव राजन नाम के ब्लॉगर ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तो वहीं इसे 35 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है तो वहीं लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। अब तक 6 हजार से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इस रिट्वीट किया जा चुका है।
आगे पढ़ें
इस समय भी सोशल मीडिया पर कुछ बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहतरीन डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं जैसे किसी कोरियोग्राफर के द्वारा कोरियोग्राफ किया गया हो।