फ्लाइट में अक्सर देखा जाता है कि लोग या सोते हुए सफर करते हैं या फिर चुपचाप रहते हैं। अगर सफर लंबा हो तो लोग ईयरफोन लगाकर गाना सुनना, मूवी देखना आदि पसंद करते हैं या फिर मैगज़ीन आदि पढ़ते हुए समय बिताना पसंद करते हैं लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है , उसे देखने के बाद आपको ये नहीं लगेगा कि ये किसी फ्लाइट का सफर है, बल्कि आपको इसे देखकर किसी लोकल ट्रेन के सफर की याद आ जाएगी। इस वीडियो में लोग एक दूसरे के साथ ताल से ताल ठोककर गाना गाते हुए नजर आ रहें हैं और फ्लाइट में जमकर रंग जमा हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने गाना गाकर ऐसा रंग जमा दिया है कि बाकी पैसेंजर्स भी उसके साथ जमकर तालियों की थाप पर गाना गा रहे हैं। महिला जो गाना गा रही है शायद ही वो नई पीढ़ी ने सुना हो लेकिन ये गाना युवाओं को भी इतना मजेदार लगा कि वो भी खूब इंजॉय कर रहे हैं, हमने भी जब इस गाने के लिरिक्स डालकर सर्च किया तो पता चला कि ये गाना, बॉलीवुड दिग्गज महमूद के द्वारा फिल्म 'कुंवारा बाप' में गाया था, फ्लाइट का नजारा देखने में बिलकुल लोकल ट्रेन जैसा लग रहा था, जहां लोग एक दूसरे के साथ बात करते और अंताक्षरी खेलते हुए जातें हैं
यहां देखें वीडियो-
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मोहम्मद मगदी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है, वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करवा रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, मैं भी इस फ्लाइट में सफर करना चाहता हूं.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्लेन को ऐसा लगेगा कि ये लोग मुझे लोकल ट्रेन बनाकर छोड़ेंगे, लोग इसी तरह से मजेदार अंदाज में कमेंट कर रहे हैं
आगे पढ़ें
वीडियो में लोग एक दूसरे के साथ ताल से ताल ठोककर गाना गाते हुए नजर आ रहें हैं और फ्लाइट में जमकर रंग जमा हुआ है।