शेर जंगल का राजा होता है उसकी एक दहाड़ से पूरा जंगल हिल जाता है। सोचिए अगर आप कहीं घूमने गए हो और आपकी कार के ठीक आगे शेर आ जाए तो उस वक्त आपका क्या हाल होगा। जाहिर सी बात है कि ऐसे समय पर डर के मारे किसी के भी हाथ पांव फूल जाएंगे, लेकिन इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक नहीं बल्कि तीन-तीन बब्बर शेर कार को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर कार के ठीक सामने खड़ा हुआ है तो वहीं दूसरा दो और शेर कार को दोनों ओर से घर कर खड़े हुए हैं। इतना ही नहीं कार के सामने खड़ा शेर कार के ऊपर चढ़कर दरवाजे को भी खोलने की कोशिश करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कार के अंदर बैठे लोगों के लिए चिंता व्यक्त कर रहे हैं। यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आईएफएस ऑफिसर सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
आप भी क्लिक करके देखें ये वीडियो-
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है तो वहीं लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इस कार के अंदर जो है उनके दिल ड्रम की तरह धड़क रहे होंगे? उम्मीद है कि वो सब सही-सलामत होंगे'। इसी तरह एक और अन्य यूजर ने लिखा, मैं कभी ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहूंगा, जहां कार के आस-पास तीन भूखे शेर हो। बाकी लोग भी इसी तरह से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं।
आगे पढ़ें
इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक नहीं बल्कि तीन-तीन बब्बर शेर कार को घेरे हुए नजर आ रहे हैं।