आज कल लोगों में जैसे स्टंट करने का क्रेज सा चल पड़ा है। लोग वाह-वाही लूटने और सोशल मीडिया पर छाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन कई बार इस तरह के करतब लोगों के लिए बहुत ही भारी पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की कई वीडियो भी देखने को मिल जाती हैं। इस समय भी एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक पुरुष और महिला छत के ऊपर से स्वीमिंग पूल में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन छलांग लगाने के बाद जो हुआ वो शायद महिला या फिर वहां पर खड़े लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। ये स्टंट महिला को बहुत ही भारी पड़ा गया। दरअसल छलांग लगाते समय बैलेंस बिगड़ने की वजह से महिला सीधे स्वीमिंग पूल में पहुंचने से पहले ही छत के नीचे की तरफ लगे शेल्टर से जा टकराई और उसके बाद स्वीमिंग पूल में गिर गई। वीडियो को देखने से ही पता चल रहा है कि महिला को काफी बुरी तरह से चोट लगी होगी।
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला व पुरुष स्वीमिंग पूल में छलांग लगाने के लिए छत पर बिल्कुल तैयार खड़े हैं। इसके बाद पुरुष छत से स्वीमिंग पूल में छलांग लगा देता है। महिला शायद जल्दबाजी में होती है और इसी वजह से उसके पैरों का संतुलन बिगड़ जाता है और वह शेल्टर से बुरी तरह टकराकर पूल में गिर जाती है। फिलहाल महिला की हिम्मत की दाद देनी होगी कि इतनी तेज गिरने के बावजूद भी वह स्वीमिंग पूल में से लोगों का अभिवादन करती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप एक बार को तो हैरान हो जाएंगे लेकिन साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी।
यहां क्लिक करके देखें वीडियो-
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर नाम के यूजर ने अपने ट्वविटर अकाउंट से शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आगे पढ़ें
छलांग लगाते समय बैलेंस बिगड़ने की वजह से महिला सीधे स्वीमिंग पूल में पहुंचने से पहले ही छत के नीचे की तरफ लगे शेल्टर से जा टकराई और उसके बाद स्वीमिंग पूल में गिर गई। वीडियो को देखने से ही पता चल रहा है कि महिला को काफी बुरी तरह से चोट लगी होगी।