हमारे शरीर के लिए अच्छा खाना और अच्छी हवा जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी हमारे लिए हंसना भी होता है। हंसने से हमारा शरीर ही नहीं बल्कि हमारा मन भी स्वस्थ रहता है। दरअसल, आजकल हम सभी की ज़िंदगी में इतनी भागदौड़ हो गई है कि सेहतमंद रहना भी हमारे लिए एक चुनौती बन गया है। हमें खुद का ख्याल रखने के लिए भी समय नहीं मिलता है। ऐसे में अगर आप रोजाना हंसते हैं, तो आप अपनी सेहत को काफी हद तक फायदा दे सकते हैं। रोज हंसने की आदत डालने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा आप मानसिक तौर पर भी बेहद ताजा महसूस करेंगे। ऐसे में चुटकुले आपको कभी भी और कहीं भी हंसा सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं, हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला...
ट्रेन में सांता के 100 रुपये गुम हो गये।
तभी एक मुसलमान बोला- “या अल्लाह बिसमिल्लाह”
सांता- तुझे बीस मिला तो साला बाकी का 80 किसको मिला?