जिस उम्र में लोग एक उदासीन जिंदगी बिता रहे होते हैं या फिर अस्पतालों के चक्कर काट रहे होते हैं उस उम्र में यदि कोई बॉयफ्रेंड की तलाश में हो तो आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं एक 85 साल की महिला की। जिनको अपने नए प्यार की तलाश है इसके साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका हाल ही में उनसे आधी उम्र यानी 39 साल के बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ है। 85 साल की हैटी रेट्रोएजल न्यूयॉर्क में रहने वाली हैं और तलाकशुदा हैं। इन्होंने हाल ही में एक डेटिंग साइट पर इसके बारे में पोस्ट की है ताकि वे अपने नए प्यार को पा सकें। इसके लिए उन्होंने वकायदा अपनी पोस्ट में लिखा है कि उनको अपनी जिंदगी में कुछ फन की चाहिए। 85 साल की ये बुजुर्ग अपनी इस इच्छा के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।