दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कई लोग ऐसे हैं जिनके अंदर गजब का टैलेंट होता है, लेकिन इसे दिखाने के लिए उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता। ऐसे में सोशल मीडिया उनकी मदद करता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो रातोंरात किसी को भी स्टार बना सकता है। आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाते, तो वहीं कुछ लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। इन दिनों एक टैलेंटेड बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इस बच्ची के कारनामे देखकर बड़े-बड़ों के पसीने छूट गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्ची ऐसा करतब दिखा रही है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी। इस बच्ची की फ्लेक्सिबिलिटी देखकर ऐसा लगता है, जैसे वह किसी रबर की बनी हो। बच्ची का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।